छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अस्पताल में बुधवार देर रात लाइट जाने से एक नवजात की मौत हो गई । जबकि दो बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है । घटना सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट ( SNCU ) में हुई । लाइट जाने के चलते ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई । परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है । वहीं अफसरों ने इससे पल्ला झाड़ लिया है । उनका कहना है कि जिस बच्चे की मौत हुई वह पहले से ही कमजोर था । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है
जानकारी के मुताबिक , कोरबा स्थित इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के SNCU में देर रात करीब 12 बजे शार्ट सर्किट हुआ । इसके बाद SNCU की लाइट बंद हो गई । बताया जा रहा है कि वोल्टेज फ्लैक्चुएशन के चलते घंटों ऑक्सीजन की सप्लाई भी बाधित रही । बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो उनके परिजनों को बुलाया गया । इस आपाधापी में दीपका निवासी अमित कुमार के बच्चे की मौत हो गई , जबकि एक बच्चे को बिलासपुर और दूसरे को कोरबा के ही प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया है
बच्चे के पिता अमित कुमार ने बताया कि उनका पहला बच्चा था । यहीं उनकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी । रात करीब 12 बजे के बाद एक नर्स आई की बच्चे की हालत गंभीर है । फिर रात 1 बजे कॉल आया कि बच्चे को यहां से लेकर चले जाइए । जब वहां गए तो देखा कि लाइट आ - जा रही थी । नर्स बोली की बच्चे को ले जाओ , उसे ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है । मशीन लोड नहीं ले रही है । फिर आधा घंटे बाद कहा कि बच्चे की मौत हो गई है । फिर शव ले जाने का दबाव बनाने लगे । कहा - मॉर्चुरी में रखवा दो ।