छत्तीसगढ़ महतारीं वंदन योजना की पहली किश्त 10 मार्च को,70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए प्रतिमाह
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा 10 मार्च को दोपहर 2 बजे वर्चुअल कार्यक्रम के तहत जारी की जाएगी। महतारी वंदन योजना के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर शहर स्थित पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विकासखण्डों एवं नगरीय निकाय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्यस्तरीय कार्यक्रम रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय, मैदान में आयोजित है।