छत्तीसगढ़ / कोरिया

कोरिया में भूकंप, चरचा अंडर ग्राउंड माइंस में गोफ गिरने से दो मजदूर हुए घायल, अपोलो किया गाय रेफर…

छत्तीसगढ़ के कोरिया में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिएक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.6 थी । इस लिहाज से यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं । भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर में जमीन से 16 किमी अंदर बताया जा रहा है । महज दो सेकेंड के लिए झटका महसूस हुआ । इसके चलते चरचा अंडरग्राउंड माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए । इनमें से 3 को बिलासपुर रेफर किया गया है । जबकि 2 स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं । 18 दिन में यहां दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं ।


जानकारी के मुताबिक , देर रात करीब चरचा कालरी क्षेत्र में रात 12.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए । महज 2 सेकेंड के लिए आए इस झटके का पता ज्यादातर लोगों को नहीं चला । झटकों की वजह से चरचा अंडर ग्राउंड कोल माइंस में गोफ गिर गया । इस दौरान 15 मजदूर काम कर रहे थे । भागते समय 5 मजदूर घायल हो गए । इनमें से तीन मजदूरों को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है । इस दौरान माइंस में एक दर्जन से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक , इस श्रेणी के भूकंप से क्षति का अंदेशा रहता है ।

Leave Your Comment

Click to reload image