छत्तीसगढ़ / कोरबा

कोरबा में आंधी तूफान से स्कूल का छज्जा गिरा, मिड डे मील खाते समय 11 बच्चे घायल, मची अफरा तफरी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक स्कूल में भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि तेज आंधी तूफान की वजह से स्कूल का छज्जा गिर गया और 11 बच्चे घायल हो गए. बच्चों के हाथ और पैर में चोटें भी आई हैं. 


हादसा पसान क्षेत्र स्थित दर्री प्राथमिक स्कूल में हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही डिप्टी CM अरुण साव भी पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि, मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे, उन पर कार्रवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक स्कूल में दोपहर को लंच के दौरान बच्चे बरामदे में बैठकर मिड-डे-मील खा रहे थे। इसी दौरान छज्जा भर-भराकर बच्चों के ऊपर गिर पड़ा। हादसे के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई। पता चलते ही पैरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए और बच्चों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ।

परिजनों ने बताया कि, पुलिस ने डायल-112 और एंबुलेंस 108 की मदद से पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को भर्ती कराया। वहां से 3 बच्चों की कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों की हालत गंभीर है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image