छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर इवेंट : रायपुर में शिक्षा उत्सव 7 अप्रैल को, 12 वी के छात्रों को एक्सपर्ट देंगे फ्री करियर गाइडेंस,सभी छात्रों को मिलेगा 20 हजार रुपए का चेक

छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिक्षा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे एक्सपर्ट छात्रों को आगे कैरियर के लिए गाईड करेंगे इस कार्यक्रम में 12वी कक्षा के सीबीएसई औऱ आईसीएसई बोर्ड के छात्र शामिल हो सकते शामिल होने वाले सभी छात्रों को 20 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा यही नही इस कार्यक्रम में शामिल हो कर छात्र आईपैड भी जीत सकते है।

क्या होगा कार्यक्रम में खास 

तिलक भारत फाउंडेशन के ओर से कराया जा रहा  इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े शिक्षा संस्थानों के एक्सपर्ट मौजूद होंगें जो स्टूडेंट्स को 12वी के बाद पढ़ने लायक 50 से भी ज्यादा करियर ऑप्शन की जानकारी देंगे अगले 5 सालो में देश की इकोनॉमी इंडस्ट्री में आने वाले बदलावों के हिसाब से छात्रों को किस तरह का कोर्स लेकर पढ़ाई करनी चाहिए ,क्या नही करना चाहिए इनसब की जानकारी इस कार्यक्रम में एक्सपर्ट देँगे ।

छात्र कैसे हो सकते शामिल 

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लिंक  bit.ly/cgedufest  पर विजित कर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। स्टूडेंट व्हाट्सएप नंबर 8878910118 पर अपना नाम, स्ट्रीम, स्कूल का नाम भेजकर भी फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को यह फ्री रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

सभी स्टूडेंट को देंगे 20 हजार  का चेक

तिलक भारत फाउंडेशन के सौरभ कुमार ने बताया, हमारा मकसद स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। इसी मकसद से कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट को 20 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। डेढ़ हजार स्टूडेंट्स को इस पहल का लाभ मिलेगा। इस चेक की मदद से स्टूडेंट आगे के एडमिशन में सहायता ले पाएंगे। ये सहायता चेक, सामान्य, OBC,ST, SC सभी वर्ग के छात्रों को अतिथि प्रदान करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image