छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट होने से 23 साल की युवती की मौत बैटरी निकाल कर रूम में लगाई थी चार्ज, इलाज के दौरान हुई मौत

सूरजपुर। किराए के मकान में रह रही एक युवती 26 मार्च मंगलवार की रात इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के साथ बैटरी फट गया और युवती गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तत्काल सूरजपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उपचार हेतु अंबिकापुर अस्पताल रेफर कर दिया। फिर अंबिकापुर से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां आज इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है।


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुरुवा आमापारा निवासी 23 वर्षीय पार्वती सिंह पिता स्व. हरि प्रसाद पिछले 8-9 महीने से सूरजपुर के चंद्रपुर में एक किराए के मकान में अपनी बड़ी बहन सावित्री सिंह के साथ रहती है। वह नेटवर्क मार्केटिंग में फील्ड ऑफिसर के पद पर काम करती है।

बता दें कि 26 मार्च मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric scooty) की बैटरी को वाहन से निकालकर कमरे में लाकर चार्ज कर रही थी। इसी दौरान अचानक चार्जिंग के दौरान बैटरी फट गई, जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई थी। जो 26 दिनों तक रायपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई

Leave Your Comment

Click to reload image