छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड से जल्द चलेगी ई- बस 2 नए सिटी बस डिपो बनेंगे केंद से मिलेगी 100 ई - बसे

राजधानी की सड़कों पर नए साल से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। रायपुर वासियों के लिए भाठागांव के न्यू बस स्टैंड से जल्द ही 21 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जाएगी। केंद्र से कुल 100 बसें मिलेंगी। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन खुद निगम करेगा। इससे प्रदूषण कम होगा और निगम को एक बस से हर महीने 50 हजार रुपए की बचत हो सकती है।


इसके लिए अलग से दो नए सिटी बस डिपो पंडरी और आमानाका में बनाया जाएगा। यह दोनों जगह सिटी बसों के लिए सेंटर पॉइंट की तरह काम करेंगी।

रायपुर को 100 नई बसें मिलने और 2 नए सिटी बस डिपो बनने से लोग अलग-अलग जगहों के लिए आसानी से बसें पकड़ सकेंगे। बाहर से आने वाले लोगों को भी रायपुर शहर में एक जगह से दूसरे जगह जाने में आसानी होगी। ये सभी बसें केंद्र सरकार की ओर से रायपुर सिटी को मिल रही हैं।

इन 2 सिटी बस डिपो के अलावा मठपारा स्थित आईएसबीटी में भी करीब एक एकड़ जमीन खाली है। जिसमें सिटी बसों के लिए बाकी बसों से अलग स्टैंड बनाया जाएगा। इसमें चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे। इन जगहों पर पुरानी बसों को भी खड़ा किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image