छत्तीसगढ़ 10वी और 12वी के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म कल यानी 9 मई को आएगा परिणाम.. देखे आदेश
रायपुर |
08-May-2024
छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल यानी 9 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ आएगा। बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
मंडल अध्यक्ष रेणु पिल्लै और सचिव पुष्पा साहू नतीजे जारी करेंगी। ये परीक्षाएं मार्च में हुई थी।और रिकार्ड समय में मूल्यांकन पूरा होने के बाद कल घोषित किए जाएंगे। ये नतीजे पिछले वर्ष से पांच दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। ये नतीजे सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।