छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

बिलासपुर में वोट डालते समय EVM का वीडियो बनाना पड़ा महंगा पार्टी विशेष के पक्ष में की मतदान की अपील, केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने EVM पर वोट डालते हुए वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डालने की अपील की भी गई है। नोडल अफसर ने इसे मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला माना और शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी।


एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप ने बताया कि

मंगलवार सुबह वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के

भीतर किसी ने वोट डालते हुए EVM का वीडियो

बना लिया। साथ ही VVPAT की स्लीप का

वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल

दिया। वीडियो में पार्टी विशेष के प्रत्याशी के पक्ष

में वोट डालने की अपील भी की गई।

निर्वाचन आयोग ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और निर्वाचन ऑफिस के नोडल अधिकारी को केस दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद नोडल अफसर ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 128 और 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया

कई लोगों ने बनाया है वीडियो, केवल एक पर केस

EVM में वोट डालते हुए वीडियो बनाने वाले दर्जन भर से ज्यादा लोग हैं। हालांकि पुलिस ने केवल एक मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस अफसर यह भी नहीं बता रहे हैं कि किस युवक ने वोट डालने का वीडियो बनाया । उसकी पहचान भी छिपा दी है।

Leave Your Comment

Click to reload image