छत्तीसगढ़ / दुर्ग

महादेव सट्टा ऐप मामले में कई कारोबारियों सहित पुलिसकर्मियों के घर EOW का छापा, रायपुर सहित इन जगहों पर चल रही कार्रवाई

महादेव ऑनलाइन सट्टा मामलें में EOW ने गुरुवार की सुबह प्रदेश के कई जिले में छापा मारा है। EOW ने महादेव सट्टा स्कैम से जोड़कर कई कारोबारियों और पुलिस कर्मियों के घर व दफ्तर में दबिस देने पहुंची हुई है। 6 से 7 टीमों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के ठिकानों पर रेड मारने के बाद मामले से जुड़े दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है। ED के बाद EOW की यह बड़ी रेड मानी जा रही है। खबरें है कि जिन्हे समंस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उनसे मिले कई सबूतों के अधार पर यह छापा मारा गया है।


छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW एक्शन में दिखाई दे रही है। महादेव सट्टा मामले में पूछताछ के बाद EOW ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में छापा मारा है। वहीं, महादेव सट्टा ऐप के आरोपी निलंबित IAS चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी टीम पहुंच कर दस्तावेजों की जांच कर रही है।


जानकारी के मुताबिक आज सुबह EOW की टीम अचानक कई सराफा कारोबारी और पुलिसकर्मियों के घर रेड मारने पहुंची है। EOW की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर और राजनांदगांव में जारी है। बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर चल रही कार्रवाई में EOW की 6 से 7 लोगों की अलग-अलग टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image