छत्तीसगढ़ / कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रिपल मर्डर, पति पत्नी और 2 साल के मासूम की धारदार हत्यार से गला रेतकर हत्या...

कोरबा: उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली में गुरुवार सुबह तीन लोगों के शव घर पर पड़े मिले. तीनों एक ही परिवार के हैं. मृतकों में पति पत्नी और 2 साल की मासूम है. शरीर पर धारदार हथियार के निशान है. ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.


ठेकेदारी का काम कर पेट पालता था परिवार: मृतक जयराम धोबी 27 वर्ष ठेकेदारी का काम करता था. उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता और 2 साल की मासूम बच्ची जयसीका की लाश उनके घर के अंदर मिली है. घटनास्थल पर उरगा पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच कर रही है.

उरगा थाना के गांव कुकरीचोली में तीन लोगों के शव मिलने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पति-पत्नी और उनके बच्ची की लाश बरामद की गई है. वारदात हत्या की है या फिर आत्महत्या है, या कोई और एंगल है. हर बिंदु की जांच की जा रही है. एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया है. शव का भी परीक्षण किया जा रहा है. -यूबीएस चौहान, एडिशनल एसपी, कोरबा


बाइक में जा रहे युवक पर जानलेवा हमला: कोरबा जिले के ही पसान थानाक्षेत्र में ससुराल गए युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके गले पर हमला कर दिया. युवक अपनी पत्नी के साथ घूमने निकला था, उसी समय बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया. खून से लथपथ पति को लेकर पत्नी गौरेला पेंड्रा मरवाही के अस्पताल पहुंची. अस्पताल से मिले मेमू और पीड़ित और परिजनों के बयान के आधार पर गौरेला पुलिस जांच कर रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image