छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चाम्पा

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर 2 छात्राओं ने किया सुसाइड परिवार ने समझाया फिर भी उठा लिया खौफनाक कदम

छत्तीसगढ़ में 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद प्रदेश के दो जिलों से दुखद खबर सामने आई है. परीक्षा में फेल होने के कारण दो छात्राओं ने सुसाइड कर लिया है. जांजगीर-चांपा जिला में 12वीं और बलरामपुर में 10 वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. दोनों छात्राएं रिजल्ट आने के बाद से टेंशन में थीं. परिजनों ने छात्राओं को समझाइश दी थी, लेकिन असफलता का दवाब दोनों झेल नहीं पाईं और खौफनाक कदम उठा लिया. 


बताया जा रहा है कि सेंदरी गांव में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा निशा मानिकपुरी ने जब अपना रिजल्ट देखा तो वह रसायन में फेल हो गई थी. निशा सेंदरी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल (Chhattisgarh News) में पढ़ती थी. फेल होने के चलते वह टेंशन में थी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात जब घर में सभी खाना खाकर सोने चले गए. तो निशा भी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी. 

फिर अचानक रात को  पंखे में चुनरी को रस्सी बनाकर झूल गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घर के लोग जब सुबह उठे तो निशा की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. 

खबर बलरामपुर जिले के पुरषोत्तमपुर से है. जहां दसवीं की पढ़ने वाली छात्रा रेखा सिंह ने अपना रिजल्ट चेक किया तो वह गणित और विज्ञान विषय में फेल हो गई थी. रेखा सिंह ने 600 नंबर में 316 नंबर प्राप्त किया था. छात्रा के पिता मनोज सिंह ने कहा कि जब रिजल्ट आया तो बेटी तनाव में आकर रोने लगी. दो बहनों और एक भाई में रेखा सबसे छोटी थी.

शनिवार सुबह रेखा अपनी बड़ी बहन के साथ थी. जब बड़ी बहन खाना बनाने गई तो रेखा दूसरे कमरे में चली गई और फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि उन्होंने बेटी को समझाया था कि वह दोबारा मेहनत कर पास हो जाएगी. लेकिन उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

Leave Your Comment

Click to reload image