छत्तीसगढ़ / दुर्ग

लड़की के चक्कर में गले मे चाकू घोपकर की हत्या शादी समारोह में बुलाया फिर 5 नाबालिग ने मिलकर की हत्या

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार रात 5 नाबालिगों ने 20 साल के युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक के गले पर चाकू से वार किया, फिर छोड़कर भाग निकले। युवक को लहूलुहान हालत में पड़ा देख दोस्तों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश उर्फ निखिल पटेल मोहलई गांव का रहने वाला था। वह पेशे से सेंटरिंग मिस्त्री था। 5 नाबालिग आरोपी पंचशील नगर दुर्ग के रहने वाले हैं। उनकी ओम प्रकाश से पुरानी रंजिश थी। रविवार को आरोपी मोहलई ओम प्रकाश के दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।

पुराने झगड़े को निपटाने की बात कहकर बुलाया

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पांचों आरोपियों ने ओम प्रकाश को पुराना झगड़ा खत्म करने के मुद्दे पर किनारे बुलाया। रात 12.15 बजे ओम प्रकाश और पांचों आरोपी शादी स्थल से 100 मीटर की दूर स्थित चौक पर पहुंचे।

वहां उनके बीच बात होने लगी। जब ओम प्रकाश नहीं माना तो उनके बीच विवाद बढ़ गया। इससे पहले की ओम प्रकाश अपने गांव के लोगों और दोस्तों को बुलाने से पहले एक नाबालिग लड़के ने चाकू निकाला और उसके गले में घोंप दिया।

जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी दुर्ग के नया पारा पंचशील नगर के रहने वाले हैं। एक आरोपी की मौसी मोहलई में रहती है। वह मोहलई गया तो उसने एक लड़की को देखा। इसके बाद से वह उसके चक्कर में वहां अक्सर जाता था। लड़की को ये पसंद नहीं था। ओम प्रकाश इस बात को लेकर नाबालिग को डांटा और ऐसा ना करने की बात कही।

ओमप्रकाश के मना करने के बाद भी नाबालिग नहीं माना। अपने दोस्तों को लेकर वहां जाने लगा। लड़की को छेड़ने की बात को लेकर ओम प्रकाश और आरोपियों पंचशील नगर में विवाद हुआ। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने ओम प्रकाश को मौत के घाट उतारा।

Leave Your Comment

Click to reload image