सूरजपुर में मंगलवार रात तेज रफ्तार कार रिंग रोड किनारे स्थित घर में जा घुसी। हादसे में घर के बाहर खाट में बैठी महिला और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं महिला के साथ बैठे दो बच्चे और कार में सवार 4 युवक घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नमदगिरी इलाके में परशुराम मंदिर के पास रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार पलट गई और उसके परखच्चे उठ गए। 42 साल की महिला और चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं जिस महिला की मौत हुई उसके बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी लोगों की ज्यादा चोट नहीं आई है। कार सवारों का इलाज किया जा रहा है।