छत्तीसगढ़ / सरगुजा

किराना दुकान में आग लगने से जिंदा जल गई महिला दुकान में बेचने के लिए पेट्रोल निकालने के दौरान लगी आग

अंबिकापुर जिले में मंगलवार रात किराना दुकान से बेचने के लिए पेट्रोल निकालते वक्त आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई। इस दौरान महिला दुकानदार और पेट्रोल लेने आया युवक झुलस गए। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर की है।

आग लगी देखकर आसपास के लोगों ने फौरन फायर को ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद कड़ी मशक्कत से घर में लगी आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मोमबत्ती के चलते पेट्रोल म लगी आग
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कंचनपुर में बीती रात बिजली गुल हो गई थी। रात करीब 8 बजे लाल साय की किराना दुकान में उसकी पत्नी दरिना सिंह बैठी थी। रात करीब 8 बजे एक युवक अजय दुकान में पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा था। दरिना सिंह बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में जरिकेन से पेट्रोल निकाल रही थी।

Leave Your Comment

Click to reload image