छत्तीसगढ़ / बेमेतरा

बेमेतरा ब्लास्ट 35 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म नही चल पाया 8 लापता लोगो का पता प्रशासन ने माना मृत

बेमेतरा में शनिवार को विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट के करीब 35 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म किया गया। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मीडिया के सामने आकर जानकारी दी और कहा कि, 8 लोगों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्हें खोजने के अलावा शिनाख्त की भी कोशिश की जाएगी। DNA टेस्ट


के लिए भी हम कार्रवाई करेंगे। वहीं रोते-बिलखते परिजन और ग्रामीणों का प्रदर्शन फैक्ट्री के बाहर जारी है। ग्रामीण 55 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर डटे हुए हैं। रविवार दोपहर को ट्रैक्टर से राशन सामग्री और खाना बनाने का सामान भी लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। कलेक्टर का कहना है कि, लापता बताए जा रहे 8 लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने का निर्देश फैक्ट्री प्रबंधन को दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image