छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में गर्मी से अब तक 6 की मौत, कथा सुनने अमलेश्वर पहुँचा बुजुर्ग की लू लगने से हुई मौत...

छत्तीसगढ़  में शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ में 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं बिलासपुर में 46.8 और रायपुर में 46.4 डिग्री पारा रहा। इससे पहले गुरुवार को रायपुर का तापमान 46.8 डिग्री था, जो कि एक दशक का सबसे गर्म दिन रहा। 

 

-


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट होगी। मौसम विज्ञानी डॉ. गायत्री वाणी कांचिभ ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है। शाम और रात में तेज अंधड़ और बिजली चमकने की संभावना है।
 
-

छत्तीसगढ़ अब तक लू से 6 की मौत हो गई है रायपुर में गर्मी के चलते गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस जवान भगीरथी कंवर ने दम तोड़ दिया। वह भनपुरी यातायात थाने में पोस्टेड था। वहीं, एक बुजुर्ग तीरथ राम साहू की मौत हो गई। वह रायपुर के धरसींवा से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए बुधवार को रायपुर आया था।
 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image