छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 2-3 दिनों में पहुँचेगा रायपुर

 

 
छत्तीसगढ़ के सुकमा के बाद बीजापुर में मानसून की एंट्री हो गई है। प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी, एक-दो दिन में बस्तर के शेष हिस्से में मानसून सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 2 दिन हीटवेव चलने की चेतावनी दी है। वहीं बिलासपुर में बुधवार शाम 40 मिनट की बारिश से कई इलाकों में घरों और सड़कों पर जल भराव हो गया।

मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचिभ ने बताया कि उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में एक से दो 2 डिग्री की वृद्धि होगी। वहीं रायपुर जिले के एक दो जगहों पर आज बारिश होगी, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। बालोद, राजनांदगांव के अलावा बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

15 जून तक रायपुर पहुंच सकता है मानसून

मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर है। यह 40 डिग्री के आसपास है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून 15 जून तक रायपुर पहुंच सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image