छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड की परीक्षा अब होगी साल में 3 बार पहली अप्रैल, दूसरी अगस्त, तीसरी नवम्बर निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की दसवीं बारहवीं मुख्य परीक्षा अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। इसे लेकर बुधवार को निर्देश जारी किए गए हैं। पहली परीक्षा अप्रैल में, दूसरी अगस्त और तीसरी नवंबर में आयोजित की जाएगी। नई व्यवस्था को इसी साल से लागू किया गया है। ओपन स्कूल एक परीक्षा मार्च-अप्रैल में हो चुकी है। दूसरी परीक्षा अब अगस्त में होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक दो साल पहले भी ओपन स्कूल की ओर से परीक्षा को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई थी

इसके अनुसार साल में दो बार मुख्य परीक्षा हो रही है। अब फिर नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके अनुसार परीक्षा तीन बार आयोजित की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था से छात्रों को फायदा होगा। जैसे, कोई छात्र यदि अप्रैल की परीक्षा में फेल है, तो अब परीक्षा पास होने के लिए इस साल दी और मौके मिलेंगे। इसी तरह नए छात्र के रूप में भी परीक्षा देने के लिए अब साल में तीन अवसर हैं। ओपन बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीजी बोर्ड से फेल हुए छात्र भी ओपन स्कूल की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि ओपन स्कूल की पिछली परीक्षा में करीब 91 हजार छात्र शामिल हुए थे

द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन 30 जून तक

ओपन स्कूल की ओर से दसवीं-बारहवीं की द्वितीय मुख्य व अवसर परीक्षा अगस्त में होगी। इसके लिए आवेदन टे को प्रक्रिया चल रही है। 30 जून तक फार्म भरे जा सकते हैं। जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन अब 5 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई थी। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भरे जा ने सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसी तरह तृतीय परीक्षा यानी नवंबर की परीक्षा के लिए आवेदन । सितंबर से भरे जाएंगे। गौरतलब है कि ओपन स्कूल की मार्च 2024 के रिजल्ट कुछ दिन पहले जारी किए गए थे। इसके अनुसार दसवों में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image