छत्तीसगढ़ / कोरिया

छत्तीसगढ़ के कोरिया में तीसरी बार भूकंप, 4.7 तीव्रता का रहा भूकंप : भूकंप का मेन सेंटर गंगोटी के आस-पास 5 सेकेंड के अंदर दो बार महसूस हुए झटके..

मनेन्द्रगढ़| छत्तीसगढ़ के कोरिया में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.7 थी । इस लिहाज से यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं। एक महीने के अंदर यहां तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं।

इससे पहले जुलाई में दूसरी बार बैकुंठपुर में भूकंप के झटके महससू किए गए। इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का झटका आया था। उस समय जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी दो सेकेंड के लिए ही झटके लगे थे और केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था। इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था। 

Leave Your Comment

Click to reload image