छत्तीसगढ़ / रायपुर

पीरियड्स के दौरान छात्राओं को मिलेगी छुट्टी,HNLU ने 1 जुलाई से लागू की मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी....

रायपुर। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विवि अपने संस्थान में अध्ययनरत लड़कियों को उनके मासिक धर्म के दौरान छड़ी प्रदान करेगा। इस तरह की व्यवस्था करने वाला एचएनएलयू प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। छात्राओं के लिए यह छुट्टी अनिवार्य नहीं होगी, यदि वे चाहें तो ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। यदि पीरियड्स के दिनों में भी छात्राएं कक्षाओं में उपस्थित होना चाहें तो हो सकती हैं। 


यह पूर्णतः छात्राओं की व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर रहेगा। विधि विवि द्वारा इसे मेंस्ट्रुअल लीव पॉलिसी अर्थात एमएलपी नाम दिया गया है। मौजूदा माह से ही संस्था ने इसे लागू कर दिया है। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी को इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। छात्राएं संबंधित अधिकारी को आवेदन दे सकेंगी। विवि प्रबंधन के मुताबिक, हम महिला विद्यार्थियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर खुलकर बात करने की जरूरत है। इसे लेकर सक्रिय दृष्टिकोण अपना रहे हैं। यह नीति एचएनएलयू हेल्थ शील्ड पहल का हिस्सा है।

Leave Your Comment

Click to reload image