रायपुर रेलवे स्टेशन में बिस्किट चोरी करने के आरोप में शुक्रवार को एक युवक को कैंटीन के कर्मचारियों ने जमकर पीटा। उसके पैरों को कपड़े से बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीटा। इस दौरान प्लेटफार्म पर तमाम यात्रियों के साथ ही रेलवे पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। घटना का वीडियो वहां से गुजर युवक ने बनाकर सीजी अपडेट को भेजा जिसके बाद
वीडियो सामने आने के बाद बाद लापरवाही के चलते रेलवे ने ASI एलएन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल माधुरी यादव और कॉन्स्टेबल मयूरी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पिटाई करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके स्टॉल सील कर दिए गए हैं।
रेलवे पुलिस की ओर से बताया गया कि मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक का है। तड़के 3-3.15 बजे युवक की पिटाई करने के बाद उसे पैर बांधकर घसीटा गया। युवक और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पीड़ित युवक आमापारा का रहने वाला है। उसकी मां ने इस संबंध में FIR दर्ज कराई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड के वेंडर अंकित मिश्रा, आशुतोष पटेल, सुनील शुक्ला और बसंत प्रधान शामिल हैं। इन आरोपियों के स्टॉल सी-1 (प्लेटफॉर्म-5,6 पर), ए-4 (प्लेटफॉर्म - 1), ए-5 (प्लेटफॉर्म -1) और ए-5 सील कर दिया गया है।