छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पिरदा गांव स्थित बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले की जांच अब भी अधूरी है। हादसे के 45 दिनों में SDMA को जांच रिपोर्ट सौंपना था, लेकिन 63 दिन बीतने के बाद भी मामले की जांच सिफर है।
आसपास की 22 गांव किसान कल्याण समिति ने बारूद फैक्ट्री को पूर्णतया बंद करने की मांग की है।
जिला कलेक्टर की ओर से तय समय सीमा खत्म हो चुकी है, लेकिन SDM ने अब तक मामले की रिपोर्ट तैयार नहीं की। जांच कब तक पूरी होगी, इस बात का भी अभी जवाब नही है।
ब्लास्ट फैक्ट्री में हादसे के बाद बेमेतरा पुलिस ने तीन दिन तक किसी पर FIR नहीं की थी। जिस पर ग्रामीणों ने लगातार इसका प्रदर्शन कर रहे थे मामला सोशल मीडिया में उठने के बाद बेरला थाने की कंडरका चौकी में शासन की ओर से SI मयंक मिश्रा की शिकायत पर डायरेक्टर अवधेश जैन और अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई थी।
केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने मामले में अब तक किसी के भी खिलाफ कोई ठोस एक्शन नहीं लिया है।