छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

बिलासपुर का नियम और कानून हम दोनों नहीं मानते

 बिलासपुर: सरकारी नियम अमूमन सभी लोगों पर लागू होता हैं चाहे वह कोई आम आदमी हो या फिर कोई खास आदमी.सरकारी नियमों के अनुसार बिलासपुर में संचालित होने वाली सभी दुकानों की समय सीमा रात 10:30 बजे से 11:00 बजे तक की होती हैं। पर बिलासपुर की इन दो दुकानों में समय की कोई पाबंदी नहीं हैं। चलिए जानते हैं यह दुकानें कौन कौन सी हैं।

 

1. रात का राजा बॉम्बे पाव भाजी लिंक रोड

ज्यादातर रात में घूमने वालें लोगों की भूख मिटाने के लिए बिलासपुर का बॉम्बे पाव भाजी नामक होटल काफी चर्चों में रहता हैं जो रात 2 बजे भी अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है। बॉम्बे पाव भाजी शहर के सिविल लाइन थाने से महज कुछ मिनट की दूरी हैं मगर पुलिस की गाड़ी इनको ना तो बंद करा पाती हैं। ना कुछ कार्यवाही कर पाती है। क्या नियम सिर्फ छोटे छोटे ठेले वालों के लिए ही लागू हैं ? 

 

2. साईं पान मैग्नेटो मॉल

रात में इनका भी समय शुरू होता हैं जहां पुलिस आती तो है मगर इनका दुकान बंद कराने की जगह दुकान से सामन लें कर चली जाती हैं। तारबहार थाना के अंतर्गत आने वाली यह दुकान रात 3 बजे तक खुलती है। जो कि नियम के विरुद्ध तो है ही मगर पुलिस की भी भूमिका इसमें प्रश्न करने लायक हैं। 

 

बिलासपुर में यह सिर्फ दो दुकानों में ही नियम का उल्हंगन नहीं हो रहा हैं बल्कि ऐसी दर्जनों दुकानें हैं जो पुलिस और प्रशासन के नियमों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती हैं?

Leave Your Comment

Click to reload image