छत्तीसगढ़ / सरगुजा

छत्तीसगढ़ सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित जनसम्पर्क अधिकारियों से अमर्यादित व्यवहार और गाली गलौज का मामला जाने क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में एक कलेक्टर और जनसंपर्क अधिकारियों के बीच बड़ा विवाद हो गया है । प्रदेश में ऐसा पहली बार है कि कलेक्टर के प्रचार - प्रसार का ही काम देखने वाले डिपार्टमेंट ने उनके खिलाफ ही निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया । आरोप है कि कलेक्टर ने जनसंपर्क अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर डांटा । उनमें से एक अधिकारी को एसडीएम कार्यालय से अटैच कर दिया । अब छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कलेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है 


छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया , सरगुजा में जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक दर्शन सिंह सिदार और सूचना सहायक सुखसागर वारे ने उन्हें एक पत्र लिखा है । इसमें बताया गया है कि कलेक्टर कुंदन कुमार ने तीन अगस्त को उन्हें अपने चेंबर में बुलाकर डांटा है । उन्होंने 2 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के समाचार को गलत बताया । कलेक्टर का कहना था , यह समाचार साजिश के तहत जारी हुआ है ।

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने कहा , सरगुजा कलेक्टर का अशोभनीय और अमर्यादित व्यवहार कर्मठ अधिकारियों के मनोबल को गिराने वाला और उन्हें हतोत्साहित करने वाला है । संगठन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विभाग के मंत्री होने के नाते संरक्षण की मांग की है । उनका कहना था , इस व्यवहार के लिए सरगुजा कलेक्टर के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाए और उन्हें अपने अमर्यादित व्यवहार के लिए खेद व्यक्त करने के निर्देश दिए जाएं ।

Leave Your Comment

Click to reload image