छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में बनेगा देश का चौथा बड़ा टाइगर रिजर्व गुरु घासीदास को कैबिनेट में मिली मंजूरी

गुरु घासीदास-तमोर पिंगला छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व बनेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद ने राज्य वन्यजीव बोर्ड की अनुशंसा और केंद्रीय वन मंत्रालय के राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की सहमति के बाद इसकी मंजूरी दी है। इसके मुताबिक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले में स्थित इस अभ्यारण्य के क्षेत्रों को शामिल करते हुए 2829.387 वर्ग किमी क्षेत्रफल में टाइगर रिजर्व बनेगा।


इसकी जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई है, जो ईको-पर्यटन का विकास करेगा। इसके अलावा कोर एवं बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाइड, पर्यटक वाहन, रिसार्ट संचालन जैसे कई रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। टाइगर रिजर्व में काम करने के लिए राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टाइगर अथॉरिटी से अतिरिक्त बजट मिलेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image