छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर स्पा के आड़ में चल रहा था देह व्यापार,तीन राज्यो से बुलाई गई थी लड़किया शिकायत के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश

छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने देहव्यापार पर बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस के मुताबिक होटल बेबीलॉन टावर में स्पॉ संचालित किया जाता है। इसमें अलग-अलग शहरों की 11 युवतियां ठहरी थीं। पिछले कई दिनाें से स्पॉ को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने होटल के स्पॉ सेंटर में छापा मारा। मौके से 11 युवतियों और 5 युवकों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पकड़ी गई युवतियां दुर्ग, रायगढ़, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा की हैं।



  • दीपक वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी लोधीपारा मुरराभट्टी सोनकर किराना स्टोर के पास थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
  • – तामेश्वार दास मानिकपुरी पिता स्व० मोहर दास मानिकपुर उम्र 47 वर्ष निवासी दलदल सिवनी एकता चौक रावण मूर्ति के पास थाना पंडरी जिला रायपुर।
  • – दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 वर्ष निवासी माता मंदिर के सामने विकास नगर देवपुरी थाना न्यू राजेन्द्र जिला रायपुर।
  • – प्रथम सिंघानिया पिता स्व० सुभाष सिंघानिया उम्र 31 वर्ष निवासी अविनाश आशियाना ब्लॉक एच मकान नंबर 219 थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
  • – सत्यवान ताण्डी पिता वासुदेव ताण्डी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट बीरपारा थाना गोमु मुण्डा जिला बालांगीर उडिसा। हाल पता रिलैक्स होटल नहर पारा – थाना गंज जिला रायपुर।

 

Leave Your Comment

Click to reload image