छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ मे कुछ हिस्सों मे पड़ा बंद का असर रायपुर में बंद का कोई असर नहीं, छत्तीसगढ़ में मिलाजुला असर

 छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर जिला बंद का व्यापक असर दिख रहा है। कोरबा, जगदलपुर, सारंगढ़ में सुबह से ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। बसों के पहिए थम गए हैं। केवल आपातकालीन सेवाएं चालू हैं। पुलिस जगह जगह मुस्तैद है।


अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में छुट्टियां दे दी गई है। बता दें कि बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है।

रायपुर में नहीं दिखा कोई असर

छत्तीसगढ़ में बंद के लिए बहुजन समाज पार्टी, सर्व आदिवासी समाज और भारतीय बौद्ध महासभा ने समर्थन दिया है. सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, आज भारत बंद (bharat bandh) का आयोजन किया गया है, छत्तीसगढ़ में इसका असर दिख रहा है.

इस प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने समर्थन नहीं दिया है. वहीं समाज के लोगों द्वारा राजधानी में रैली का आयोजन किया जा रहा है. दुकानों को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. राजधानी पुलिस अलर्ट मोड पर है जबरदस्ती बंद कराने या हुड़दंग हुई तो कार्रवाई होगी.

Leave Your Comment

Click to reload image