छत्तीसगढ़ / बालोद

छत्तीसगढ़ के बालोद मे सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, चार बच्चे हुए घायल

बुधवार को बालोद के लोहारा विकासखंड के कोरगुड़ा गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चे कक्षा 5वीं के हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

स्कूल जतन योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किये हैं, फिर भी स्कूलों के छत और दीवार गिरने की खबरें सामने आती रहती हैं। इस घटना के बाद स्कूल जतन योजना के तहत किए गए मरम्मत और ठेकेदारों पर गुणवत्ताहीन कार्य कर भ्रष्टाचार करने के सवाल उठ रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर डौंडीलोहारा विधायक और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया जिला अस्पताल पहुंची और घायल बच्चों का हाल चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को घायल छात्रों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

यह घटना एक बार फिर से स्कूलों में सुरक्षा की कमी को उजागर करती है। सरकार को स्कूलों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि बच्चों की जान सुरक्षित रहे।

बालोद के लोहारा विकासखंड के कोरगुड़ा गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चे कक्षा 5वीं के हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी बच्चे को गंभीर चोंट नहीं आई है।

Leave Your Comment

Click to reload image