छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर : अस्पताल के पांचवें फ्लोर से कूदा मरीज...फटा सिर, मौके पर ही दर्दनाक मौत

 छत्तीसगढ़: रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल में इलाज कराने आए एक 60 वर्षीय मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में खून से लथपथ मरीज को अस्पताल के अंदर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


घटना जिले के तेलीबांधा इलाके में स्थित मेडलाइफ अस्पताल की है। जहां इलाज करवाने के लिए आए मरीज राम बिस्वाल ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में राम बिस्वाल के खून से लथपथ शव को अस्पताल के अंदर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना रविवार देर शाम की है।

तेलीबांधा पुलिस के अनुसार, मरीज राम बिस्वाल ओडिशा के बरगढ़ जिले का रहने वाला था। वह मानसिक रोग से पीड़ित था। इसलिए उसका इलाज करवाने के लिए परिजनों ने उसे 22 अगस्त को अस्पताल लेकर आए थे। जहां के पांचवें मंजिल पर स्थित जनरल वार्ड में उसे भर्ती कराया गया था। जहां से कूदकर उसने जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image