छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ी: 3 सितंबर तक जेल में रहेंगे भिलाई विधायक, पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा में बनाया है आरोपी

बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन बढ़ा दी गई है। मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। भिलाई  पुलिस ने देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

हालांकि उनके (Devendra Yadav) वकील ने जल्द केस डायरी पेश करने की मांग की है। मंगलवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। वे 17 अगस्त गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में हैं। कोर्ट ने 17 अगस्त से 3 दिन तक और फिर 20 अगस्त से 7 दिन की रिमांड बढ़ा दी थी।

बता दें कि 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी। उन पर आरोप है कि जैतखाम मामले में बलौदाबाजार में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों (CG Congress Protest) को विधायक के द्वारा भड़काया गया। इस पर आक्रोशित भीड़ ने कलेक्‍ट्रेट और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

इसके आरोप में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई थी। पहले तीन दिन की रिमांड 20 अगस्‍त तक ली गई थी। फिर कोर्ट से सात दिन की रिमांड दी गई थी। अब उनकी रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पुलिस उस मामले में पूछताछ कर रही है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image