छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

शमशान घाट में जलती चिता के सामने तंत्र साधना(काला जादू) करने वाले पकड़ाए

 बिलासपुर 31 अगस्त की रात सिरगिट्टी स्थित मरघट में जलती चिता के सामने दो पुरुष और एक महिला तंत्र साधना का सामान लेकर कुछ क्रिया कर रही थी।मौके पर एक युवक-युवती की तस्वीर और अन्य सामग्री भी मिली है जो कला जादू या तो कहे वसीकरण जैसे क्रिया में इस्तमाल की जाती हैं। आसपास के लोगों ने एकजुट होकर महिला तांत्रिक और उसके सहयोगियों को पकड़ लिया है और उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद तीनों तांत्रिको को सिरगिट्टी थाने लाया गया है। इधर इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है
 
 
पुलिस का कहना है की पकड़ी गई महिला उज्जैन की रहने वाली बताई जा रही है। किसी ने उसे तांत्रिक क्रिया के लिए शहर बुलाया था। देर रात तक महिला और उसके साथियों से थाने में पूछताछ की जा रही है और आज के आधुनिक समय में भी लोग इन सब पुराने क्रियाओं पर अभी भी भरोसा कर रहें हैं ये चौकाने वाली बात हैं बेहराल अभी इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही हैं की किसने उनको यह सब करने के लिए उज्जैन से बुलाया था।
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image