छत्तीसगढ़ / कोरिया

सड़क पर खड़े वाहन को लेकर विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेता में मारपीट.. भाजपा नेता चंदन गुप्ता की हालत गम्भीर, रायपुर रेफ़र..पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी,सोसल मीडिया में घमासान..

 मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी| सड़क पर खड़े वाहन को लेकर बीते दिन हल्दीबाड़ी में समाजसेवी व भाजपा नेता चंदन गुप्ता और विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन राजू के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की स्थिति बन गई व दोनों लहूलुहान हो गए। इस घटना में गम्भीर रूप से घायल चन्दन गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफ़र कर दिया गया है। घटना के बाद से सोसल मीडिया में कयासों का दौर जारी है। जहां पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। फ़िलहाल चिरमिरी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि पार्षद व विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन के गोदाम के पास हल्दीबाड़ी चिरमीरी मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ी करके उसमें से सामान उतारा जा रहा था । सड़क जाम होने के कारण चंदन गुप्ता द्वारा वहां का वीडियो बनाया जा रहा था। जो शिवांश जैन को रास नही आया और दोनों में बहस होने लगी। जिसके बाद शिवांश जैन ने स्टम्प से चंदन गुप्ता के सिर पर वार कर दिया और अपने एक साथी के साथ बाइक में बैठकर वहां से भाग गया।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चन्दन गुप्ता ने भी तराजू के बाट से शिवांश जैन के सिर पर वार किया। इस घटनाक्रम की वीडियो भी वहां उपस्थित कुछ लोगो द्वारा बनाया गया है। इस घटना में चंदन के सर पर गंभीर चोट आई। जिसके बाद चंदन गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसके सिर पर 3 टांके लगाए गए। स्थिति गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में चन्दन से मिलने भाजपा के नेता भी पहुंचे थे। वहीं शिवांश जैन को भी इस झड़प में चोटें आई और उसे भी चिरमिरी के बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन व चंदन गुप्ता द्वारा शोसल मीडिया पर भी एक दूसरे के विरोध में पोस्ट किये जा रहे थे। दोनों के बीच लम्बे समय से तनातनी चल रही थी। और ये गुस्सा आज फुट पड़ा। जिसका खामियाजा चंदन गुप्ता को भुगतना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाही होगी। 
 
पूरे मामले में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल का भी बयान सामने आया है;
जिसमें उन्होंने कहा कि ये विपक्ष की बौखलाहट है। मीडिया में आने के लिए स्वयं को घायल कर सहानुभूति बटोर रहे हैं।
 
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण : देवेन्द्र तिवारी
 
जिला अस्पताल पहुचें जिला उपाध्यक्षभारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष चंदन गुप्ता पर मनेन्द्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि द्वारा हमला करने के बाद उन्हें चिरमिरी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवेन्द्र तिवारी जिला अस्पताल पहुँचकर चंदन गुप्ता से मिले उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिनिधि द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। 
सत्ता के नशे में मदहोश कांग्रेसी हिंसक हो गए हैं,जिन्हें लोकतंत्र में विरोध बर्दास्त नहीं हो रहा है और विपक्षी कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने के लिए उन पर हमले कर रहे हैं।
मनेन्द्रगढ़ विधायक को इस मामले में जनता के समक्ष अपना स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आना चाहिए। 
इस प्रकरण पर प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश देना चाहिए। जिला अस्पताल में पार्षद अनिल खटीक,भाजयुमो नेता शारदा गुप्ता, सतेंद्र राजवाड़े, रोशन राजवाड़े अभिषेक साहू सहित चंदन गुप्ता के परिजन मौजूद हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने मष्तिष्क में चोट की जानकारी दी है। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से रेफर किया जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image