छत्तीसगढ़ को आज मिलेगी दुसरी वंदे भारत ट्रेन,4.15 रायपुर से होगी रवाना,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ देखे कहा कितने बजे पहुचेगी ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दुर्ग से होकर रायपुर के रास्ते विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। आज यह वंदे भारत रायपुर स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलेगी। इसके अलावा 20 सितंबर 2024 से दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। यही नहीं ट्रेन का एक स्टापेज भी बढ़ाया गया है। यह स्टापेज आंध्रप्रदेश के पार्वती पुरम रेलवे स्टेशन में दिया जा रहा है।