छत्तीसगढ़ / रायपुर

विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे बीएलओ

 रायपुर । निर्वाचन कार्यालय जिला रायपुर द्वारा जिले के समस्त बीएलओ को घर-घर H2H, DSE और ओबीसी सर्वे का कार्य करने को दिया गया है, जिसमें 54 बिंदुओं पर जानकारी एकत्र किया जाना है जबकि ओबीसी सर्वे पंचायत एवं नगर निगम के द्वारा किया जाना है जिसको की BLO को अतिरिक्त कार्य के रूप में दे दिया गया हैl 

चूकी वर्तमान में सभी बीएलओ को H2H, DSE कार्य करने में ही एक घर में एक घंटे से भी अधिक का समय लग रहा है ऐसे में सभी बीएलओ द्वारा ओबीसी के 54 बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए सर्वे कार्य करने में असमर्थता जाहिर की गईl

 

अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वे कार्य को करने के लिए सभी बीएलओ को मूल विभाग से कार्य मुक्त नहीं किया गया है, साथ ही विभागीय कार्य करते हुए सर्वे कार्य करने को कहा जा रहा है, जो बिल्कुल भी संभव नहीं हैl एक ओर शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने के लिए कहा जा रहा है और दूसरी ओर उन्हें गैर शैक्षणिक कार्य करने के लिए दबाव बनाया रहा है, चूकी सभी बीएलओ या तो शिक्षक हैं या तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताl शिक्षको को विभागीय कार्य खत्म करने में ही 10 से 4:30 बच जाता है, ठीक वैसे ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सुबह से लेकर काम खत्म होने तक दोपहर 2-3 बज जाते हैं और उनमें भी अधिकांश BLO महिलाएं हैं जिनको सुबह-शाम घर के दायित्वों को भी निभाना होता है, ऐसे में 5:00 के बाद सर्वे कार्य करने में बहुत कठिनाई हो रही है, शाम को असामाजिक तत्वों से भी बीएलओ को सामना करना पड़ता है.... ऐसे में रायपुर शहर के सभी बीएलओ द्वारा ओबीसी सर्वे कार्य के लिए खुलकर विरोध किया गया!

 

ओबीसी सर्वे जातिगत सर्वे है जिसमें व्यक्ति या परिवार की अत्यंत ही व्यक्तिगत जानकारियां ली जानी है जिसमें बिना पूर्व सूचना के किसी भी व्यक्ति द्वारा जानकारी समय पर प्रदान नहीं की जाती है इसलिए शासन द्वारा इस सर्वे के लिए समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, लाउडस्पीकर या कचरा गाड़ियों के द्वारा सभी मतदाता क्षेत्रो में सर्वे से पहले व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए निवेदन किया गयाl

 

बीएलओ द्वारा रखी गई उपरोक्त सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रायपुर कलेक्टर द्वारा उचित समस्या समाधान करने की बात कही गई तथा उक्त सर्वे के लिए संबंधित आयोग के उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाते हुए बीएलओ के प्रतिनिधिमंडल को समस्या समाधान के लिए शनिवार को पुनः बैठक हेतु आमंत्रित किया गया है l

 

इस अवसर पर रायपुर शहर के BLO प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से शिक्षक देवेंद्र कुमार साहू, पी एस श्याम, अंकुर राठौर, जुनैद शेख, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद्मावती साहू सहित शहर के सैकड़ो शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता BLO उपस्थित रहेl

Leave Your Comment

Click to reload image