छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर के तेलीबांधा तालाब में कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, सरकारी काम से अफसर को लेकर आया था रायपुर

राजधानी रायपुर हत्या की एक और वारदात से सहम गया है। शहर के हृदय स्थल तेलीबांधा तालाबा यानी मरीन ड्राइव के पास आज तड़के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि एक हफ्ते के भीतर राजधानी के मरीन ड्राइव में हत्या का दूसरा मामला है।


मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े है, जो अंबिकापुर का निवासी था। वह सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। रविवार को सरकारी अधिकारी को लेकर वह रायपुर आया था। मरीन ड्राइव में एक सप्ताह पहले भी युवती की चाकू मारकर हत्या हुई थी।


मिली जानकारी के मुताबिक ईश्वर राजवाड़े अधिकारी को लेकर रायपुर आया था। तेलीबांधा तालाब के पास गाड़ी लगाया था, तभी तीन बदमाश मोबाइल लूटने लगे। इसी बीच विवाद हो गया। बीच बचाव के कारण 3 अज्ञात लुटेरों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि युवक के पेट, पीठ और शरीर के अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। इस दौरान युवक ने मदद मांगने की भी कोशिश की, लेकिन कोई मदद करने नहीं आया। युवक को तत्काल इलाज नहीं मिलने और खून ज्यादा बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

Leave Your Comment

Click to reload image