छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड दृतिय अवसर 10वी 12वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी ऐसे देखे रिजल्ट

ओपन स्कूल की द्वितीय परीक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए। दसवीं मं 27.65 और बारहवीं में 45.48 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसी तरह दसवीं में 608 और बारहवीं में 1144 छात्र फर्स्ट डिवीजन श्रेणी से पास हुए हैं। ओपन स्कूल की तृतीय बोर्ड परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए शेड्यूल जल्द जारी होगा।


दसवीं की द्वितीय परीक्षा के लिए 17039 छात्रों ने आवेदन किया था। इसमें से 15603 परीक्षा में शामिल हुए। सभी छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें कुल 4315 छात्र पास हुए। 608 प्रथम श्रेणी, 1623 द्वितीय और 2040 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। जबकि 44 छात्र पास घोषित किए गए हैं। इसी तरह बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 15687 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से 14673 शामिल हुए। 13029 छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें 5926 पास हुए। 1144 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन, 2131 सेकंड और 2496 को थर्ड डिवीजन मिला। जबकि 155 छात्र पास घोषित हुए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image