धमतरी के गंगरेल में होगा सेंट्रल इंडिया का पहली बार ड्रोन शो का आयोजन,5 और 6 अक्टूबर को जुटेंगे देश विदेश के लोग जल जगार महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी
जल संरक्षण का सबसे बड़ा उत्सव जल-जगार महोत्सव 5-6 अक्टूबर 2024 को गंगरेल (धमतरी) में मनाया जाएगा। जल संरक्षण की दिशा में धमतरी जिला प्रशासन की पहल के तहत जल-जगार अभियान की सफलता का जश्न मनाने के लिए 5 और 6 अक्टूबर को गंगरेल (धमतरी) में जल-जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस 2 दिवसीय आयोजन मे प्रदेश के साथ साथ देश विदेश के लोग भी शामिल होंगे ,इस इवेंट मे तरह तरह की एक्टिविटी भी किये जा रहे हैं
जैसे,जल ओलम्पिक, मेराथन एडवांवचर गेम,कबाड़ से जुगाड़ जैसे कई एक्टिविटी मे लोग हिस्सा ले सकेंगे
वही इच्छुक लोग यहां नाईट कैमपिंग भी कर सकेंगे इसके आलावा कारनिवाल एक्सहिबिशन काम्युनिटी गेम, नवरात्री मेला
अनुज शर्मा गरिमा दिवाकर जीं की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे
और वही सेंट्रल इंडिया मे पहली बार ड्रोन शो किया जा रहा हैं जिसमे 300 से भी अधिक ड्रोन से आकर्षित शो की प्रस्तुति होंगी