रायपुर की सड़कों पर LGBTQ कम्युनिटी के लोग सड़क पर किया डांस, बोले मोदीजी शादी में समानता कब दोगे?
राजधानी रायपुर में रविवार को LGBTQ कम्युनिटी ने अपने हक के लिए प्राइड मार्च निकाला। इस मौके पर समुदाय के लोगों ने आजादी के नारे लगाए। बैनर-पोस्टर में लिखा कि, मोदीजी MARRIAGE EQUALITY कब दोगे?