छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां महिलाओं के हुए नसबंदी ऑपरेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है.
जिला अस्पताल में 20 दिन के अंदर तीन बार सर्जरी के दौरान बिजली बंद होने का मामला सामने आया है। तीनों बार डॉक्टरों को मोबाइल टार्च की रोशनी में ऑपरेशन करना पड़ा
कहने के लिए दोनों अस्पताल में 8 जनरेटर हैं। लेकिन इसके लिए डीजल तब मंगाया जाता है, जब बिजली बंद हो जाती है। पहले से कोई व्यवस्था नहीं की जाती। सोमवार को भी यही हुआ। सुबह लगभग 11 बजे बिजली बंद हो गई। इस दौरान जिला अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा था। बिजली बंद होने के कारण डॉक्टर ने मोबाइल टार्च की रोशनी में ऑपरेशन किया। डॉक्टरों को इस बात की अच्छे से जानकारी थी कि यहां बिजली बंद होने पर तत्काल जनरेटर चालू नहीं होता है