छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर रेल्वे स्टेशन में बड़ा हादसा, ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फसा, इलाज के दौरान युवक की मौत

 रायपुर : रेलवे स्टेशन में अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की सीढ़ी और जाली काटकर युवक को निकाला गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रायपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि युवक का नाम त्रिलोकचंद दलई है। वह ओडिशा का रहने वाला था। युवक पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस पर सवार था। करीब 10 बजे के आसपास ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही युवक खाने-पीने के सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा। कुछ देर बाद ट्रेन छूटने लगी।जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जीआरपी ने मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद युवक के मोबाइल नंबर से उनके परिजनों को संपर्क कर लिया है। पुलिस युवक का पोस्टमॉर्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंपेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image