छत्तीसगढ़ / रायगढ़

ट्रक चालक को फर्जी केस में फसाने की धमकी दे रहा थे दो कांस्टेबल शिकायत के बाद एसपी ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में SP दिव्यांग पटेल ने 2 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। ट्रक चालक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। शिकायत की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई की है।


मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के जिला पलामू का रहने वाला संजित कुमार रवि पिता शीतल राम रवि ट्रक का चालक है। पूंजीपथरा क्षेत्र के उद्योगों में ट्रक लेकर गया था, जिसे पूंजीपथरा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और आरक्षक डोमन सिदार ने रोका गया।

फर्जी केस में फंसा देने की धमकी

इस दौरान उसकी गाड़ी को अवैध रूप से थाना में रख लिया, रुपए मांगने और फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी। इससे परेशान होकर ड्राइवर ने शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। बुधवार को मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने दोनों आरक्षको को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है।

जांच के बाद कुछ कहा जा सकता

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि मामले में शिकायत हुई थी। दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शिकायत जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image