रायपुर का साइंस कॉलेज चौपाटी होगी शिफ्ट, पूर्व मंत्री मूणत ने हटाने के लिए किया था प्रदर्शन
रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित चौपाटी की शिफ्टिंग की तैयारी नगर निगम कर रहा है। इसके लिए निगम आसपास वेंडिंग जोन के लिए जगह की तलाश कर रहा है। हालांकि अब तक निगम के अफसर इसके लिए कोई फाइनल जगह फिक्स नही कर पाए है। इस चौपाटी को हटवाने के लिए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने धरना प्रदर्शन किया था।