छत्तीसगढ़ / कोरबा

पिता ने 4 साल के बच्चे की पटक पटककर कर दी हत्या, माँ गिड़गिड़ाते रही पर एक ना सुना

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सौतेला पिता ने 4 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला। इस दौरान बच्चे की मां वहीं मौजूद थी। करीब 4 महीने पहले ही उसने आरोपी से शादी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, कटघोरा निवासी रामशिला शादीशुदा थी। उसका पति छोड़कर चला गया था। रामशिला का 4 साल का बेटा भी था। उसकी परवरिश और देखभाल को देखते हुए पहरीपारा गांव के रहने वाले मंजीत कुर्रे से लव मैरिज कर ली। शादी के बाद रामशिला का बेटा उनके साथ ही रहता था।

प्रेम विवाह के बाद बच्चों को अपने साथ रखने पर मंजीत अक्सर रामशिला से विवाद करता था। दोनों के बीच झगड़ा होता रहा। मंजीत को पंसद नहीं था कि वह बच्चे को साथ रखें। वह चाहता था कि रामिशला बच्चे को उसके दादा-दादी के पास छोड़ आए। रामशिला इसके लिए तैयार नहीं थी।

Leave Your Comment

Click to reload image