छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में अगले सत्र तक 422 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल औऱ इनमें 252 सरगुजा- बस्तर संभाग में , स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर आगामी शिक्षा सत्र के पूर्व प्रदेश के 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना लागू किए जाने की घोषणा की है इसमें से 252 स्कूल बस्तर एवं सरगुजा संभाग में होंगे । उन्होंने कहा कि ' स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना ' से स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति आई है । मुख्यमंत्री सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद जनता के नाम संदेश दे रहे थे ।


रायपुर पुलिस ग्राउंड में हुए समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष हमने 51 स्कूलों से यह योजना प्रारंभ की थी , जो अब बढ़कर 279 स्कूलों तक पहुंच चुकी है । इनमें से 32 स्कूल हिन्दी माध्यम के हैं और 247 स्कूलों में हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी शिक्षा दी जा रही है । इस वर्ष 2 लाख 52 हजार 600 बच्चों ने इन स्कूलों में प्रवेश लिया है , जिसमें 1 लाख 3 हजार बच्चे अंग्रेजी माध्यम तथा 1 लाख 49 हजार 600 बच्चे हिन्दी माध्यम के हैं ।

योजना की सफलता को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अधिक से अधिक स्कूलों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा । दंतेवाड़ा जिले के शत - प्रतिशत शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बदला जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा , अपना वादा निभाते हुए हमने नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है ।

Leave Your Comment

Click to reload image