सूरजपुर में छात्रा से रेप करने वाला मुख्य आरोपी की फंदे पर लटकती मिली लाश जिस जगह हुई वारदात उसी जगह मिली लाश
सूरजपुर जिले में 12वीं की छात्रा से गैंगरेप का मुख्य आरोपी EX क्लासमेट फंदे पर लटकता मिला है। जंगल में जहां दुष्कर्म हुआ वहीं पेड़ पर कांता सिंह की लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक शव तीन दिन पुराना है, आशंका है कि उसने 12-13 अक्टूबर की रात फांसी लगाई होगी। शव सड़ने की स्थिति में पहुंच गया है।