छत्तीसगढ़ / धमतरी

धमतरी में जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 15 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में बस में सवार 15 जवान घायल हो गए. इसमें चार जवानों को काफी गंभीर चोट आई है, जिन्हें धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा रायपुर से जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 में धमतरी के संबलपुर में हुआ है.


बताया जा रहा है कि  जवानों से भरी दीप ट्रेवल्स की बस रायपुर माना कैंप से सुकमा की ओर आ रही थी. इस दौरान धमतरी के संबलपुर में सामने से आ रही ट्रक और बस में जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 20 में से 15 जवान घायल हो गए. हालांकि 15 में से 11 जवानों की स्थिति सामान्य बनी हुई है, वहीं अन्य चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image