रायपुर में शनिवार रात एक बिल्डिंग में आग लगने से कारोबारी और भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि AC फटने से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसा देवेंद्र नगर में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें सेकेंड फ्लोर पर कारोबारी आरिफ मंजूर खान (48) की ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। रात करीब 8 बजे दफ्तर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके साथ ही दरवाजे ऑटोमेशन से लॉक हो गए।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतनी तेज हुआ कि खिड़की के शीशे तक टूट गए। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से लॉक था। इसके बाद पुलिस और फायरकर्मियों को सूचना दी गई। इस बीच कमरे में धुआं भरता चला गया।
फायरकर्मी पहुंचे और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। तब तक अंदर काला धुआं भर चुका था। कारोबारी आरिफ मंजूर के साथ ही उनकी महिला कर्मचारी मशरत खान (26) बेहोश पड़े थे। दोनों को निकालकर फायरकर्मियों ने अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं। आशंका है कि AC ब्लास्ट होने से आग लगी और दोनों इससे झुलस गए। या फिर उन्होंने आग लगने के बाद बचने की कोशिश की होगी, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। दोनों के शवों का रविवार को पोस्टमॉर्टम होगा।