छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

बिलासपुर बारिश बनी आफत गाँव से लेकर कॉलोनी डूबी बहुत से लोग हुए बेघर प्रशासन के सारे दावे फेल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं । नदी - नाले उफान पर हैं । शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है । शहर के कई मोहल्ले टापू बन गए हैं , कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं । कई कॉलोनियों में ट्रांसफार्मर डूब जाने से बिजली सप्लाई बंद है । ऐसे में कॉलोनीवासियों को अंधेरे में रतजगा करना पड़ रहा है । 

 

पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है । स्थिति यह है कि नदी - नालों का पानी अब निचली बस्तियों , मोहल्लों के साथ कॉलोनियों में भर गया है घर , स्कूल , दुकान और झुग्गी बस्तियां डूब गई हैं । शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति है । अरपा और मनियारी नदी के साथ लीलागर नदी के किनारे बसे गांव में हालात खराब है । यहां SDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे करीब 100 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया ।

सरकंडा में डूब गई बस्ती और मकान , ट्रांसफार्मर बंद 

बाढ़ से सरकंडा के अशोक नगर के मेन रोड में बाढ़ का पानी आ गया है । नालियों में जलजमाव होने की वजह से पानी मुख्य मार्ग में तीन फीट ऊपर आ गया है । जिसके चलते दर्जन भर से अधिक मकान और दुकान में पानी घुस गया है । वहीं , ड्रीम लैंड स्कूल और बसोड़ मोहल्ले की झुग्गी झोपड़ियां डूब गई है । यहां रहने वाले परिवार ने दूसरे जग आसरा लिया है । लगातार पानी में डूबने की वजह से कई मकान भी ढह गए हैं । इसी तरह चौबे कॉलोनी , जोरापारा और कपिलनगर में जलजमाव हो गया है ।

निगम का आपदा प्रबंधन बेकार नगर निगम ने बारिश पूर्व तैयारी करने का दावा किया था , जिसमें नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है । यही वजह है कि बारिश की शुरूआत से ही शहर की प्रमुख सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर रहा है । वहीं , नगर निगम ने बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम की व्यवस्था करने का दावा किया और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की । लेकिन , इसमें नगर निगम पूरी तरह से फेल है । सरकंडा इलाकों में कई बस्तियां डूब गई है । लेकिन , वहां के लोगों के रहने और खाने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है ।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image