छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कल किसकी होगी जीत फैसला 23 को

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कल सुबह 7 बजे से मतदान होना है। वोटिंग से पहले मंगलवार को निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए कर्मचारी रवाना हुए। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने फूलों की माला पहनाकर सभी दलों को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।


मतदान दल को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम से गाड़ी तक सामग्री पहुंचाने के लिए मतदान दल को ट्रॉली की व्यवस्था की गई थी। साथ ही मतदान दलों के साथ सुरक्षा बल के जवान और अन्य सहायक कर्मचारियों को रवाना किया गया।

सुबह 7 बजे से होगा मतदान

बुधवार 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उप चुनाव के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 253 सामान्य और 13 सहायक बूथ बनाए गए हैं। इनमें 10 पिंक बूथ और 5 युवा और 1 दिव्यांग बूथ शामिल है।

मतदान के लिए ईवीएम मशीन में 532, बैलट यूनिट, 266 कंट्रोल यूनिट, 226 वीवीपीएटी शामिल हैं, वहीं रिजर्व में 182 बैलट यूनिट, 112 कंट्रोल यूनिट और 146 वीवीपीएटी मशीन रखी गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image